seraikela kharsawan news: कुचाई के रायसिंदरी में सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन के संरक्षण पर जोर

कुचाई में झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के केंद्रीय संयोजक सोहनलाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने वन क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रत्यक्ष रूप से ग्रामसभा के खाते में प्रतिवर्ष 15 लाख देने की योजना तैयार की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 12:26 AM
an image

20 केएसएन 1 : कुचाई के रायसिंदरी मौजा में ग्रामीणों को संबोधित करते जेजेबीए के सोहन लाल कुम्हार

20 केएसएन 2 : कुचाई के रायसिंदरी मौजा में आयोजित ग्राम सभा में पहुंचेseraikela kharsawan news. कुचाई के रायसिंदरी मौजा में ग्रामसभा हुई, जिसमें झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के केंद्रीय संयोजक मंडली के सदस्य सोहनलाल कुम्हार शामिल हुए. बैठक के दौरान ग्राम विकास समिति का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से हाराधन मुंडा को अध्यक्ष चुनते हुए समिति का विस्तार किया गया. गांव के विकास की रूपरेखा तैयार की गयी. साथ ही सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति की बैठक भी हुई. बैठक में सामुदायिक वन संसाधनों का संरक्षण, संवर्धन, पुनर्जीवित, उपयोग और प्रबंधन पर चर्चा की गयी. साथ ही जल संचयन के लिए तालाब निर्माण व पौधरोपण के लिए योजना तैयार की गयी है. बारिश के दौरान पानी संचयन करने पर भी जोर दिया गया. बैठक की अध्यक्षता गोपाल सिंह मुंडा ने की.

जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का लाभ उठायें : सोहन लाल:

सोहन लाल कुम्हार ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वन क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रत्यक्ष रूप से ग्रामसभा के खाते में प्रति वर्ष 15 लाख देने की योजना तैयार की है. ग्रामसभा को कार्यकारिणी समिति का गठन कर ग्रामसभा के नाम पर बैंकों में बचत खाता खोलना है. सोहनलाल ने बताया कि सामुदायिक वन संसाधन-प्रबंधन समिति का गठन करना है, जिसके माध्यम से वनाधिकार कानून 2006 के तहत विधिसम्मत क्रियान्वयन करना है. इस दौरान मंगल सिंह मुंडा, हाराधन मुंडा, दामु मुंडा, देवेंद्र मुंडा, सागर मुंडा, मंत्री मुंडा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version