डीटीएमसी तिलकपुर बना विजेता

राजनगर प्रखंड में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 12:07 AM

राजनगर. राजनगर प्रखंड में शुक्रवार को एबीसी गुलेया की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया. इसमें डीटीएमसी तिलकपुर विजेता व अराध्य एफसी उपविजेता रहा. तृतीय स्थान एसआर रुंगटा व चतुर्थ स्थान पर नाइट बुलेट एफसी रहा. मौके पर गणेश महाली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बॉल को कीक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. खिलाड़ियों को सही मंच नहीं मिलने से वे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.

खेल के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावनाओं से खेलें. अच्छे खेल का प्रर्दशन करें. कहा कि फुटबॉल खेल में भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. मौके पर दसमत मार्डी, रिंकु राउत, धीरेन बास्के, उदित महतो, लखन मुर्मू, सुंदर मोहन बेसरा, शंभु तांती, डोबरो देवगम, प्रकाश सुंडी, कृष्ण बानरा, पाइकारी सुंडी, सुगनाथ बानरा, सुरेन्द्र बिरुली, राम देवगम, मानकी सुंडी, मानसिंह बानरा, दामू बानरा, महेन्द्र बिरुली, सोमाय सुंडी, प्रेम बानरा, विजय पाड़ेया आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version