Seraikela News : संगीत की दुनिया में खो गया महान सितारा : प्राचार्या

खरसावां. तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर शोकसभा आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:14 AM
an image

खरसावां.

खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में पद्मश्री, पद्मभूषण, पद्म विभूषण, ग्रेमी अवाॅर्ड व संगीत नाटक अकादमी जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर चुके प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया.

शिक्षकों के साथ बच्चों ने भी उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी. मौके पर बड़े स्क्रीन पर उस्ताद जाकिर हुसैन का तबला वादन करते हुए वीडियो बच्चों को दिखाया गया. प्रभारी प्राचार्य मंजु कुमारी हेंब्रम ने कहा कि उस्ताद जाकिर हुसैन साहब अपने संगीत के माध्यम से लोगों के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे. संगीत की दुनिया में एक महान सितारा खो गया. कला व संगीत के कारण उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा. कहा कि उस्ताद जाकिर हुसैन पंजाब घराने के लोकप्रिय तबला वादक थे. उन्होंने तबला वादन के जरिये पूरे विश्व में अपना परचम लहराया था. मौके पर विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ विशाल कुमार साहू, विश्व रंजन त्रिपाठी, अंजली मंडल, प्रिय प्रभा, अभिमन्यु पांडे, संजय यादव, शरद चंद्र, सुनील चंद्र महतो, राज पंडा, सुधाकर सोरेन, रेणुका, रश्मि यादव, पूनम, सैफ आमिर समेत स्कूल के सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version