शीशम के दो पेड़ की हुई नीलामी, 1.16 लाख लगी बोली

दो शीशम पेड़ की नीलामी समिति की ओर से शुक्रवार को की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 11:04 PM
an image

तीनपहाड़. उच्च विद्यालय तीनपहाड़ के प्रांगण में दो शीशम पेड़ की नीलामी विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से शुक्रवार को की गयी. इसमें विद्यालय प्रबंधन के लोग सहित छह लोगों ने भाग लिया. इसमें मो सैफुल शेख, इमाम शेख, मामलात शेख, दुलाल बसात, सालिग्राम मंडल, संजीव कुमार आदि शामिल हैं. सभी में दुलाल बसात ने सबसे अधिक बोली लगायी. वह एक लाख 16 हजार रुपये में शीशम का पेड़ ले लिया. ज्ञात हो कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से नीलामी की न्यूनतम राशि 70 हजार रुपये रखी गयी थी. प्रक्रिया के तहत दुलाल बसात ने 10 हजार रुपये विद्यालय प्रबंधन को अग्रिम दिया. बाकी पैसा एसएमसी के अकाउंट में चेक के माध्यम से जमा करने को कहा. मौके पर प्रभारी प्राचार्य लाउस हांसदा, कमल रविदास आदि थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version