कृष्णा नगर स्थित अर्द्धनिर्मित जलमीनार से मोटर चोरी का प्रयास

मोहल्ले वासियों ने की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 5:23 PM
an image

साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर बड़ी दुर्गा मंदिर के निकट बने अर्द्धनिर्मित जल मीनार से मोटर चोरी करने का असफल प्रयास का मामला सामने आया है. इसको लेकर मोहल्ले वासियों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर आवेदन थाना प्रभारी को सौंपा है. इसमें दर्शाया गया है कि विधायक निधि से बनाये गये कृष्णा नगर के अर्द्धनिर्मित जलमीनार में मंगलवार की रात करीब 12 बजे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया है. हालांकि मोटर की चोरी नहीं हो पायी है. लेकिन चोर ने तार काटकर मोटर निकालने का प्रयास किया है. आवेदन में जिक्र है कि आसपास दो जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे साफ तौर पर पता चल सकता है कि इस प्रकार की आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला शख्स कौन है. उन्होंने थाना प्रभारी से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. इधर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक मे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. आसपास के लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version