भीमराव आंबेडकर का अपमान देश का अपमान, अमित शाह माफी मांगे

केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा, जताया जोरदार विरोध प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 8:43 PM
an image

बरहरवा. प्रखंड के श्रीकुंड में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने श्रीकुंड बैराज मोड़ से कांग्रेस कार्यालय तक पदयात्रा कर अमित शाह मुर्दाबाद, गृह मंत्री होश में आओ के नारे लगाये तथा गृह मंत्री अमित शाह को पूरे देश से माफी मांगने की बात कही. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 17 सितंबर को राज्य सभा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर झूठा मुकद्दमा के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया है. कहा कि देश संविधान से चलेगा, संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर का अपमान पूरे देश का अपमान है, कांग्रेस पार्टी इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी. मौके पर मोफक्केर हुसैन, मोरसलीम खान, अब्दुल कादिर, अहादक हुसैन, भोला महतो, अनंत लाल भगत, दिलदार, जब्बार शेख, काबिल शेख, काजल, शकील अहमद, शमीम अख्तर, सोहेब आलम, जमीरुल आलम, अमीरूल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version