एनएच-133 (बी), गंगा पुल व टोल प्लाजा निर्माण में लायें तेजी: डीसी
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग हो गई है. अब राजनीतिक दल दूसरे चरण के लिए जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में असम के सीएम और बीजेपी के झारखंड चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने साहिबगंज के उधवा में एक चुनावी सभा की. मंच से बोलते हुए हिमंता ने प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा की मौजूदा सरकार को आदिवासियों की चिंता नहीं है. हिमंता ने आरोप लगाया कि पाकुड़ में बीते दिन एक आदिवासी परिवार की घुसपैठियों ने खूब पिटाई की. लेकिन हेमंत सरकार ने हमलावर घुसपैठियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया.
कैसे सुरक्षित रहेगा आम आदमी!- हिमंता
सभा में हिमंता ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर सरकार का साथ नहीं मिला तो घुसपैठियों से आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में आदिवासियों की संख्या घट रही है. 1951 की तुलना में आज आदिवासियों की संख्या काफी कम हो गई है. उन्होंने सवाल उठाया कि हर पांच साल में मुसलमानों की संख्या कैसे बढ़ रही है? हिमंता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेएमएम सरकार घुसपैठियों को बसा रही है. सरकार को बस घुसपैठियों का वोट चाहिए .
बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट
हिमंता बिस्वा सरमा ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी अनंत ओझा के लिए वोट मांगा. उन्होंने प्रदेश सरकार को हिन्दू विरोधी बताते हुए कहा कि झारखंड सरकार रामनवमी पर रोक लगाती है. उन्होंने लोगों से एक होने की अपील की. हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में सास-बहू के बीच झगड़ा लगा दिया है. सास का पेंशन बंद कर दिया गया है. बहू को मंईयां सम्मान योजना के तहत पैसा दिया जा रहा है.
मानिकचक गंगा पुल का होगा निर्माण
मंच से हिमंता बिस्वा सरमा ने बीजेपी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में भाजपा (NDA) की सरकार बनी तो राजमहल से मानिकचक गंगा पुल का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. साल में दो सिलेंडर फ्री मिलेगा. उन्होंने लोगों से अनंत ओझा को जिताने की अपील की.
समाज को नहीं बंटने देंगे- अनंत ओझा
वहीं मंच से भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजमहल में समाज को बांटने की राजनीति की जा रही है. हम समाज को बंटने नहीं देंगे. चुनावी सभा के बाद हिमंता बिस्वा सरमा और बीजेपी प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने करीब 15 किलोमीटर तक उधवा से राधानगर तक रोड शो भी किया.