युवाओं को नौकरी देने के नाम पर केंद्र ने दिया धोखा : विजय हांसदा

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा मंगलवार को बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर, हस्तीपाड़ा, आगलोई, मधुवापाड़ा, हरिहरा, दरियापुर में जनसंपर्क किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:06 AM
an image

बरहरवा. राजमहल लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा मंगलवार को बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर, हस्तीपाड़ा, आगलोई, मधुवापाड़ा, हरिहरा, दरियापुर समेत अन्य पंचायतों में अपने गठबंधन दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान भी मौजूद थे. विजय हांसदा ने कहा कि आम जनता महंगाई से त्रस्त है. युवाओं को नौकरी के नाम पर केंद्र सरकार ने धोखा दिया है. इंडिया गठबंधन की सरकार अगर केंद्र में बनती है, तो सभी गरीबों को उनका वाजिब हक मिलेगा. अभी केवल पूंजीपतियों का ही राज चल रहा है. मौके पर प्रो नजरुल इस्लाम, मोफक्कर हुसैन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर, प्रदीप साहा, मो दिलदार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version