बभनगामा में दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

मंदिर निर्माण कमेटी का गठन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 11:18 PM
an image

तीनपहाड़. बभनगामा गांव में दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया. ज्ञात हो कि ग्रामीणों की बैठक बुलाकर हमेशा से ही मंदिर निर्माण की चर्चा होती रही. पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के बाद गांव के सभी लोग मिलकर बैठक बुलायी, जिसमें मंदिर निर्माण कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष बनमाली रक्षित, श्यामल रक्षित, सचिव जितेन्द्र सिंह, संतोष भगत एवं कोषाध्यक्ष संदीप दे व सुभाष रक्षित को बनाया गया था. पूजा अर्चना के बाद मंदिर निर्माण शुरू हुआ. मौके पर समीर रक्षित, आशीष भगत, नंदन शर्मा, • शंकर दे, मोती शर्मा, असीत रविदास, ज्योतिष रविदास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version