34.8 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025 | 02:01 pm
34.8 C
Ranchi

()

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

BIT मेसरा और जेवियर में आज से अगले चार दिनों तक युवा महोत्सव की धूम, सेलिब्रिटी नाइट में मचेगा धमाल

Advertisement

राजधानी रांची में 9 फरवरी से चार दिनों तक रंगशाला की धूम रहेगी. यह रंगशाला BIT मेसरा और जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस में सजेगी. इन युवा महोत्सव में देश के कई शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भी शामिल होंगे. महोत्सव का समापन सेलिब्रिटी और डीजे नाइट के साथ होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजधानी में 9 फरवरी से चार दिनों तक रंगशाला की धूम रहेगी. यह रंगशाला बीआइटी मेसरा और जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआइएसएस) में सजेगी. बीआइटी मेसरा में नौ से 12 फरवरी तक वार्षिक यूथ फेस्ट बीटोत्सव-23 का धूम होगा. वहीं, एक्सआइएसएस परिसर में आज और कल युवा महोत्सव पनाश का धमाल होगा. 11 फरवरी को वार्षिक एलुमनी फेस्ट वेन-ए-कासा का आयोजन होगा. विद्यार्थी अपनी रचनात्मकता, नवाचार और सूझ-बूझ के साथ प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे. जोश, जुनून, उल्लास और हर्ष से सजे माहौल में विद्यार्थी मनाेरंजन करेंगे. इन युवा महोत्सव में देश के कई शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भी शामिल होंगे. महोत्सव का समापन सेलिब्रिटी और डीजे नाइट के साथ होगा. इस वर्ष बीटोत्सव में बॉलीवुड सिंगर पापोन धमाल मचायेंगे.

बीटोत्सव में साहित्य, कला और तकनीक का समावेश

बीटोत्सव में स्टूडेंट क्लब एंड साेसाइटी की ओर तरफ 45 इवेंट होंगे. इसमें लिटरेरी, आर्ट एंड कल्चर, टेक वर्ल्ड, फन गेम्स, सेलिब्रिटी नाइट आदि शामिल है. ध्वनि म्यूजिक क्लब की ओर से सप्तक-इस्टर्न बैटल ऑफ बैंड, रैफ्सोडी-वेस्टर्न बैटल ऑफ बैंड, डांस क्लब की ओर से डांस सागा, स्ट्रीट डांस कंपीटिशन स्टॉम्प दी यार्ड और एहसास ड्रामेटिक सोसाइटी की ओर से स्वांग का आयोजन होगा. इसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता पुकार, अभिनय, नाट्य सम्राट का आयोजन होगा. यूनेस्क्यू क्लब की ओर से जेनरल एसेंबली बीट मून, एक्सटेंफोर, जेनरल क्विज क्यू-रियोसिटी, लिटरेरी सोसाइटी की ओर से कविता पाठ प्रतियोगिता कलम-ए-ताहिर, फायरबोल्ट क्लब की ओर से ऑटो-क्विज, रोट्रैक्ट क्लब की ओर से मिस्टर एंड मिस बीटोत्सव, फाइन आर्ट क्लब की ओर से फैशन डिजाइनिंग प्रतियोगिता पिनाकी, फोटोग्राफी क्लब की ओर से फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता टॉकिज, फोटोग्राफी प्रतियोगिता डिजिएक्सप्रेस, नैप्स क्लब की ओर से पैनल डिस्कशन द जर्नलिस्ट्स हावर, आइइटी क्लब की ओर से टेक रिले, पोकर, फूड इटिंग प्रतियोगिता फूडोमेनिया जैसे मनोरंजक खेल होंगे. इनका हिस्सा देशभर की 600 से अधिक टीम बनेंगी.

तैयारी में दिख रही कलात्मक प्रतिभा

बीआइटी मेसरा कैंपस बीटोत्सव-23 के लिए सजकर तैयार है. इस वर्ष का थीम है : उन्नत भारत और कॉनकॉर्ड ऑफ रेमिनीसेन्स यानी स्मरण का सामंजस्य. कैंपस के गलियारों में विद्यार्थियों की रचनात्मक और कलात्मक कौशल की झलक दिखेगी. इवेंट टीम युवा महोत्सव की तैयारी में दिन-रात जुटी हुई है. कहीं ग्रैफिटी आर्ट तैयार कर बीटोत्सव के थीम को दर्शाया गया है, तो कहीं प्रतियोगिता में दिखनेवाले कौशल प्रदर्शन की झलक नजर आ रही है. वहीं, एक्सआइएसएस पनाश-23 में इंट्री लेने के लिए विद्यार्थियों को कार्ट व्हील से गुजरना होगा. विद्यार्थियों ने अपनी हस्तकला से कैंपस की आकर्षक साज-सज्जा की है.

जिज्ञासा और टास्क से भरे इवेंट होंगे खास

इस वर्ष बीटोत्सव के दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासा, खोज परख और टास्क आधारित गतिविधियां भी होंगी. इसके तहत बीआइटी रोडिज का आयोजन होगा. प्रतियोगिता यूथ शो रोडिज के तर्ज पर संचालित होगी. इसमें 20 प्रतिभागियों का चयन साक्षात्कार से होगा. चयनित प्रतिभागी अपनी स्किल, शारीरिक और मानसिक क्षमता से टास्क पूरा करेंगे. इसके अलावा प्रतियोगिता सीएसआइ फाइल्स भी होगी. इसमें प्रतिभागियों को एक घटना का ब्योरा मिलेगा. अपनी पत्रकारिता कौशल से घटना की तह तक पहुंचना होगा. सच और झूठ को साबित करने के लिए गवाह और साक्ष्य तैयार कर घटना के प्रति न्याय करना होगा.

Also Read: रांची में अब सड़क हादसों पर रोक के लिए ADG ने दिया निर्देश, सुबह-शाम चलेगा जांच अभियान
रनथॉन से होगी पनाश की शुरुआत

एक्सआइएसएस के वार्षिक युवा महोत्सव पनाश-23 की शुरुआत गुरुवार सुबह पांच बजे रनथॉन से होगी. पहले दिन विद्यार्थियों के बीच प्रतिभा कौशल और मनोरंजन आधारित प्रतियोगिताओं का संचालन होगा. स्कैवेंजर्स, पेंटबॉल, रंगोली, गेम्स एंड स्पोर्ट्स, इत्सी बित्सी , मेड-एड, ओपन माइक, ओन योर टॉस जैसे आयोजन होंगे. दूसरे सत्र में फैशन शो और बैटल ऑफ बैंड्स का आयोजन होगा. इसमें संस्था के विद्यार्थी कलात्मक और रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करेंगे. वहीं, 10 फरवरी को पेंटबॉल, रील मेकिंग व फोटोग्राफी, जिज्ञासा 2.0, नुक्कड़ नाटक, कॉरपोरेट सूप, मेक मी रिच, यू लाफ यू लूज, सुर संग्राम, फैकल्टी परफॉरमेंस, वॉक द रैंप जैसे इवेंट होंगे.

Also Read: Happy Chocolate Day: रिश्तों में मिठास घोलने के लिए रांची में इन चॉकलेट्स की है भारी डिमांड
वेन-ए-कासा में पहुंचेंगे मेच्योर माइंड

11 फरवरी को एक्सआइएसएस में वार्षिक एलुमनी मीट वेन-ए-कासा का आयोजन होगा. इसमें संस्था के 1975-77 बैच से 2022 में पासआउट हुए पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल होंगे. देश-विदेश के विभिन्न आठ एलुमनी चैप्टर – दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, बिहार, यूएस समेत अन्य के प्रमुख शामिल होंगे. मेच्योर माइंड के रूप में पूर्ववर्ती विद्यार्थी संस्था के एचआरएम, फाइनांस, आरएम, मार्केटिंग और आइटी प्रबंधन के वर्तमान विद्यार्थियों के साथ साक्षात्कार करेंगे. योजनाओं पर चर्चा होगी.

    ट्रेंडिंग टॉपिक्स

    संबंधित ख़बरें

    Trending News

    Advertisement
    Advertisement
    Advertisement

    Word Of The Day

    Sample word
    Sample pronunciation
    Sample definition
    ऐप पर पढें
    होम आप का शहर
    News Snaps News reels