पीटाई से युवक की मौत, खेत सेे मिला शव
थाना के चरिमा गांव में महिला मजदूर बिरसमुनी उराइंन को रुपये पहुंचाने के बहाने शनिवार की देर शाम मिलने गया था सरवर
By Prabhat Khabar News Desk |
April 21, 2024 10:19 PM
बेड़ो
थाना के चरिमा गांव में महिला मजदूर बिरसमुनी उराइंन को रुपये पहुंचाने के बहाने शनिवार की देर शाम लगभग आठ बजे मिलने गये करांजी गांव के राजमिस्त्री सरवर अंसारी (27) की पीटाई से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने शव को ईटाचिल्दरी गांव के पास बिजली टावर के निकट खेत में फेंक दिया था. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नकुल शाह दल-बल के साथ रात में ही उक्त गांव पहुंचे और शव को खेत से बरामद कर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम गांव के चरिमा स्कूल के पास सरवर व महिला आपस में बात कर रहे थे. तभी महिला के परिजन व अन्य लोगों ने दोनों को एकसाथ देखकर युवक की पीटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर करांजी गांव निवासी सरवर के परिजन व अन्य लोग चरिमा गांव पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इधर मृतक के बड़े भाई मुबारक अंसारी ने थाना में कांड संख्या 40/ 2024 के तहत छह लोगों के खिलाफ नाम दर्ज प्राथमिकी करायी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को मालूम था कि सरवर व महिला के बीच विगत एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है. जबकि दोनों शादीशुदा हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही फोरेंसिक जांच टीम घटनास्थल पहुंच कर साक्ष्य को इकट्ठा की है.