Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : विधायक बंधु तिर्की ने राज्य के गैर सरकारी अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के 126 नवनियुक्त प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की सेवा अनुमाेदन नहीं करने को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि शिक्षकों की सेवा अनुमोदन नहीं करने को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जो तर्क दिया गया है, वह नियम संगत नहीं है.
निदेशालय ने नियुक्ति को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा अपनायी गयी प्रक्रिया को कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के पत्र के अनुरूप नहीं माना है. उन्होंने कहा है कि विभाग का निर्देश धार्मिक एवं भाषाई अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति के मामले में अप्रासंगिक है. ऐसे में शिक्षकों की सेवा अनुमोदन नहीं करना नियम के विपरीत है.
Posted by : Pritish Sahay