Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची. भाजपा ने झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडेय के इस दावे पर प्रतिक्रिया दी है कि इंडिया गठबंधन 60 से अधिक सीटें जीतने जा रहा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इसे दिन में सपने देखने जैसा बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच वर्षों से जमीन पर हेमंत सरकार के खिलाफ संघर्ष किया है. परिवर्तन यात्रा के दौरान पार्टी को जनता का मूड स्पष्ट रूप से समझ में आ गया है. झारखंड की जनता परिवर्तन के मूड में है और राज्य में भाजपा की लहर चल रही है. यह जीत का माहौल संताल से लेकर कोल्हान तक दिखायी दे रहा है. 23 नवंबर को राज्य में ऐतिहासिक परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा दो तिहाई बहुमत से ज्यादा संख्या के साथ सरकार बनायेगी. श्री साह ने कहा कि जनता के इस आक्रोश की वजह से हेमंत सोरेन समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता अपनी सीटें गंवा सकते हैं और इंडिया गठबंधन का अस्तित्व भी खतरे में पड़ सकता है. भाजपा प्रवक्ता ने झामुमो और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन ने चुनाव के पहले चरण में ही अपनी हार स्वीकार कर ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है