तमिलनाडु में तबाही मचाने के बाद कमजोर पड़ा ‘फेंगल’, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
Weather Forecast: तमिलनाडु में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ कमजोर पड़ रहा है. अगले 5-6 घंटे में यह डीप डिप्रेशन में तब्दील होगा. झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम, यहां जानें.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/weather-kal-ka-mausam-jharkhand-1024x683.jpg)
Weather Forecast|Kal Ka Mausam| तमिलनाडु में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ कमजोर पड़ने लगा है. अगले 5 से 6 घंटे में यह डीप डिप्रेशन यानी गहरे अवदाव में तब्दील हो जाएगा. इसके पहले ‘फेंगल’ के असर से झारखंड में कई जगहों पर बारिश हुई. अब यह भी जान लीजिए कि झारखंड में कल का मौसम कैसा रहेगा.
दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि रविवार को झारखंड के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है. अगले 3 दिन तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद 2 दिन के दौरान झारखंड के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आएगी, ऐसा अनुमान है.
सुबह में छाया रहेगा कोहरा या धुंध
मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि 2 दिसंबर को सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा. इसके बाद सामान्यत: बादल छाए रहेंगे. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.
डीप डिप्रेशन में तब्दील होगा चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ समुद्र तट से टकराने के बाद पुडुचेरी, कुड्डालोर और विल्लुपुरम के आसपास बना हुआ है. धीरे-धीरे यह पश्चिम की ओर बढ़ेगा और बाद में डीप डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा. इसके असर से झारखंड के जगन्नाथपुर और बानो में वर्षा हुई. जगन्नाथपुर में 12 मिलीमीटर और बानो में 2.5 मिलीमीटर वर्षा हुई.
Also Read
13 किमी की रफ्तार से बढ़ा चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’, जानें, झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
झारखंड में इतना बढ़ गया न्यूनतम और अधिकतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम