Vijay Hazare Trophy : ईशान किशन का शतक, झारखंड ने मणिपुर को आठ विकेट से हराया

विजय हजारे ट्रॉफी : झारखंड की लगातार दूसरी जीत

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:29 PM
an image

विजय हजारे ट्रॉफी : झारखंड की लगातार दूसरी जीत रांची. कप्तान ईशान किशन के शतक की मदद से झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को मणिपुर को आठ विकेट से हराया. इस जीत के बाद झारखंड ग्रुप ए में लगातार दो मैच जीत कर शीर्ष पर है. उसके आठ अंक हो गये हैं. दूसरे नंबर पर गुजरात की टीम है. मणिपुर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 253 रन बनाये. जवाब में झारखंड ने 28.3 ओवर में ही दो विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. झारखंड के लिए कप्तान ईशान किशन ने 78 गेंद पर 134 रन की शतकीय पारी खेली. ईशान ने अपनी पारी में 16 चौके और छह छक्के जड़े. उत्कर्ष सिंह ने 64 गेंदों पर 68 रन बनाये. पहले विकेट के लिए ईशान और उत्कर्ष ने 196 रन की साझेदारी की. कुमार कुशाग्र 26 और अनुकूल रॉय 17 रन बना कर नाबाद रहे. इससे पहले मणिपुर की ओर से जॉनसन सिंह ने 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्हें अनुकूल रॉय की गेंद पर ईशान किशन ने स्टंप कर पवेलियन भेजा. जॉनसन के अलावा मणिपुर के लिए कंगबम प्रियोजित ने 43, फिरोइजम जोतिन ने नाबाद 35, बशी रहमान ने 26 और करणजीत युमनाम ने 24 रन का योगदान किया. झारखंड की ओर से उत्कर्ष सिंह और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट लिये. विकास सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती और अतुल िसंह सुरवार को एक-एक विकेट मिले. ईशान किशन को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version