डे फार्म हाउस से चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल रांची. बोड़ेया स्थित डे फार्म हाउस से चोरी के आरोप में गिरफ्तार होचर निवासी सरताज अंसारी और हुसीर निवासी वसीम अंसारी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. मामले को लेकर फार्म हाउस के साइट इंचार्ज संजय कुमार ने दोनों के खिलाफ बरियातू थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी साइट से पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी हो रही थी. चोरी करने वाले बिजली की तार, प्लेट सहित अन्य सामान की चोरी कर रहे थे. दोनों युवक बाइक से चोरी करने पहुंचे थे. हल्ला करने पर दोनों युवक वहां से भागने लगे. लेकिन भागने के क्रम में दोनों गिर गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और हल्की मारपीट के बाद पुलिस को सौंप दिया था. घर से नकद सहित सामान की चोरी : रांची. करमटोली निवासी रमेश कुमार ने घर से तीन हजार नकद और मोबाइल सहित कपड़ा चोरी के आरोप में बरियातू थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि चोरों ने बाउंड्रीवाल फांदने के बाद घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है