Ranchi News : ब्राउन शुगर व हथियार के साथ दो हिरासत में
सुखदेवनगर थाना के अमरूद बगान के पास से हुई गिरफ्तारी
रांची़ सुखदेवनगर थाना के अमरूद बगान के पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर व एक पिस्टल के साथ लालू तथा उसके एक दोस्त काे पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रातू रोड इंद्रपुरी निवासी लालू व उसका दोस्त ब्राउन शुगर बेचने के लिए वहां पहुंचे है़ इस सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची और उन्हें धर दबोचा. जांच करने के बाद उनके पास से ब्राउन शुगर व एक पिस्टल बरामद किया गया. डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि लालू पहले भी ब्राउन शुगर बेचने के मामले में जेल जा चुका है. कुछ दिन पहले ही वह जेल से निकला है और फिर से पुराना धंधा करने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है