सरहुल मिलन से ग्रामीणों को लेकर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत
सरहुल मिलन से ग्रामीणों को लेकर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत
बुढ़मू थाना क्षेत्र के जमगाई मोड़ के पास रविवार की शाम सात बजे सरहुल मिलन समारोह में शामिल होकर लौट रहे ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में रोशनी कुमारी की मौत हो गयी. वहीं 25 ग्रामीण घायल हो गये.ट्रैक्टर पलटते ही घायल लोगों की चीख पुकार सुन आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घायलों को बुढ़मू के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल सात लोगों को रिम्स रेफर किया गया. इसमें रोशनी कुमारी की मौत रिम्स में हो गयी. मृतका रोशनी व अन्य घायल मुरुपीरी गांव के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि ग्रामीण हरिचरण गंझू, परमानंद तिवारी व अन्य ने घायलों को सीएचसी बुढ़मू में भर्ती कराया. डॉ सुनील कुमार की देखरेख में घायलों का वहां इलाज किया गया. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल बसंती देवी, मुन्नी देवी, उमेश उरांव, विवेक भगत, हीरामुनी देवी, शुकरमनी, राखी कुमारी, रिया कुमारी को रिम्स भेजा गया. बसंती देवी की स्थिति बेहद गंभीर है. उनके दोनों हाथ में गंभीर चोट लगी है.