निकाल लीजिए स्वेटर-रजाइयां, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, रांची समेत झारखंड के कई जिलों में झमाझम वर्षा, देखें PHOTOS

Today Weather Ranchi Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में झमाझम वर्षा हुई है. अब कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इसलिए गर्म कपड़े अभी से निकाल लें.

By Mithilesh Jha | December 9, 2024 10:35 AM
an image

Today Weather Ranchi Jharkhand: झारखंड वालों गर्म कपड़े निकाल लीजिए. स्वेटर और रजाइयां भी निकाल लीजिए. कल से रांची समेत झारखंड के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तैयार हुआ. इसके असर से राजधानी रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. अब तापमान गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

झारखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, निकाल लें गर्म कपड़े.

गढ़वा में देर रात, पलामू में तड़के हुई बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार देर रात से लेकर सोमवार तक झारखंड के कई जिलों में बारिश हुई. गढ़वा जिले में रात में हल्की बारिश हुई. पलामू में अहले सुबह करीब तीन बजे से हल्की बारिश शुरू हुई, जो सुबह 5:15 बजे तक होती रही.

निकाल लीजिए स्वेटर-रजाइयां, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, रांची समेत झारखंड के कई जिलों में झमाझम वर्षा, देखें photos 5

पतरातू में सुबह 8:15 बजे से हुई झमाझम वर्षा

राजधानी रांची से सटे झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पतरातू में सुबह लगभग 8:15 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई. बोकारो में पहले तो बूंदाबांदी हुई, लेकिन बाद में यहां भी झमाझम बारिश होने लगी. बेरमो में कुहासे के साथ बारिश हो रही है. सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में सुबह 9 बजे से बूंदाबूंदी शुरू हो गई. थोड़ी ही देर में वहां झमाझम बारिश होने लगी.

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में हो रही झमाझम बारिश. फोटो : हिमांशु गोप.

गुमला में सुबह 7-7:30 बजे तक वर्षा से जहां-तहां जलजमाव

गुमला में सुबह 7 बजे से साढ़े 7 बजे तक बारिश हुई. बारिश रुकने के बाद चारों तरफ जलजमाव हो गया. आसमान में अभी भी बादल छाए हैं. सुबह-सुबह हुई बारिश की वजह से विद्यार्थियों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई. खासकर ग्रामीण इलाकों के बच्चों को, जो कच्ची सड़क से जाते हैं. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

गुमला में टावर चौक के पास हुई बारिश के बाद का दृश्य. फोटो : दुर्जय पासवान

Also Read

दिखने लगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, आज का मौसम कैसा रहेगा झारखंड में, देखें Video

रांची में बारिश शुरू, मौसम विभाग ने कहा- घटेगा तापमान, सताएगी ठंड

Exit mobile version