Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दिख रहा है. इसका असर अगले कुछ दिनों तक रह सकता है. मौसम विभाग ने 22 जून तक के लिए राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसे लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 जून तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में 65 से लेकर 115 मिमी तक बारिश हो सकती है.
23 से 25 जून तक बारिश और वज्रपात से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं 15 से लेकर 64 मिमी तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. पलामू के हरिहरगंज, विश्रामपुर और हंटरगंज में करीब 40 मिमी के आसपास बारिश हुई है. इसके अतिरिक्त नीमडीह, चतरा आदि इलाकों में भी 20 से लेकर 30 मिमी तक बारिश हुई है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
वहीं, राजधानी का अधिकतम तापमान 29 तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेसि के बीच रिकाॅर्ड किया गया है. अन्य जिलों का अधिकतम तापमान भी 30 से लेकर 35 डिग्री सेसि के बीच रिकाॅर्ड किया जा रहा है. बारिश होने के कारण आद्रता बढ़ी हुई है. सभी जिलों में आद्रता80 से 95 फीसदी के बीच रही.
Posted by : Pritish Sahay