Ranchi News : नवादा में हुई हत्या के मामले में बरियातू व लालपुर के दो युवक समेत तीन गिरफ्तार

अवैध संबंध को लेकर युवक की हुई है हत्या

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 12:25 AM
an image

नवादा, पकरीबरावां/रांची़ नवादा में युवक सन्नी कुमार की हत्या मामले में बरियातू व लालपुर के दो युवकों सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है. इसका खुलासा नवादा पुलिस पुलिस ने किया है. मामले में शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र का सौरभ प्रसाद उर्फ बिट्टू, रांची के बरियातू थाने क्षेत्र का सरहुलनगर निवासी विजय कुमार रजक, रांची के लालपुर थाना क्षेत्र का करमटोली निवासी सत्यम कुमार शामिल हैं. तीनों आरोपियों को रांची से गिरफ्तार किया गया है. नवादा एसपी अभिनय धीमन ने बताया कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के छिलका तालाब से शेखपुरा जिला के शेखपुरसराय प्रखंड के ओनामा गांव के साकेत कुमार के पुत्र सन्नी कुमार का शव 15 दिसंबर को बरामद हुआ था. मामले के अनुसंधान में पता चला कि सौरभ प्रसाद की चचेरी बहन के साथ मृतक सन्नी कुमार का अवैध संबंध है. इससे सौरभ की इज्जत खराब हो रही थी. इस कारण सौरभ ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सन्नी की हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version