Ranchi News: 250 लोगों का जत्था उमरा के लिए रवाना

Ranchi News : 250 लोगों का जत्था रांची एयरपोर्ट से जद्दा के लिए कारी सोहेब अहमद की दुआओं के साथ रवाना हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:02 AM
an image

रांची. क़दम उठ रहे हैं मदीने की जानिब, सितारों से मै रास्ता पूछ लूंगा, मेरे मुस्तफा (पैगम्बर मोहम्मद) को तो सब जानते हैं, किसी से भी उनका पता पूछ लूंगा. जब यह नात कारी कुरान कारी सोहेब अहमद ने एयरपोर्ट पर पढ़ी, तो सारे लोग दौड़ पड़े. मौका था उमरा के लिए जेद्दा की ओर रवानगी का.

दुआओं के साथ किया रवाना

मंगलवार को 250 लोगों का जत्था मदीना ट्रेवल्स द्वारा रांची एयरपोर्ट से जद्दा के लिए कारी सोहेब अहमद की दुआओं के साथ रवाना हुआ. गिरिडीह के मौलाना इलियास मजाहिरी और मौलाना जौहर के नेतृत्व में मंगलवार को जायरीन का समूह रवाना हुआ. जायरीनों को मुबारक सफर पर रवाना करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. मौलाना इलियास मजाहिरी ने कहा कि मदीना ट्रेवल्स द्वारा सभी जायरीनों को 50 से अधिक जगह की जियरात करायी जायेगी. मौके पर मौलाना जौहर, मौलाना अहमद हुसैन कासमी, मौलाना मुस्तकीम, मोहम्मद इस्लाम, मौलाना शब्बीर, मौलाना हयात, समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version