Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : रिम्स से इलाज के दौँरान फरार आरोपी शाकिब उर्फ देवा की घटना के बाद सोमवार को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रिम्स कैदी वार्ड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ और उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी के साथ बैठक की. एसएसपी ने बाहरी जिलों से लाये गये कैदियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के रहने की व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी वार्ड में मरीज के पास शिफ्ट में सेवा देते हैं, लेकिन तैनात पुलिस कर्मी के अलावा अन्य को आराम करने की जगह नहीं मिल पाती है. ऐसे में पुलिस कर्मी को आराम नहीं मिलने के तनाव हो जाता है. इससे सुरक्षा में लापरवाही हो जाती है. रिम्स एक जगह चिन्हित करें, जहां सुरक्षा कर्मी आराम कर पाये. इसकी व्यवस्था करने का अनुरोध उन्होंने रिम्स प्रबंधन से किया है.
इसके साथ ही शौचालय की व्यवस्था करने को कहा है, ताकि ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को बाहर शौचालय के लिए नहीं जाना पड़े. अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने एसएसपी को आश्वस्त किया कि वह वरीय अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर जगह चिन्हित करने का प्रयास करेंगे. गौरतलब है कि रिम्स से लगातार कैदियों के फरार हाेने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रिम्स अधिकारियों के साथ बैठक कर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा के निर्देश दिये हैं.
Also Read: रिम्स परिसर की मुख्य सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, मरीज परेशान