Illegal liquor is killing people : छतरपुर में शराब पीने से दो हफ्ते में छह लोगों की मौत

नगर पंचायत सहित प्रखंड में शराब माफिया अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं. सबसे अधिक युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहे हैं. पूरे प्रखंड में शराब पीने के कारण पिछले 15 दिनों में छह युवाओं की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:28 AM

छतरपुर(पलामू). नगर पंचायत सहित प्रखंड में शराब माफिया अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं. सबसे अधिक युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहे हैं. पूरे प्रखंड में शराब पीने के कारण पिछले 15 दिनों में छह युवाओं की मौत हो गयी. जिनकी मौत हुई है, उनमें सुनार मुहल्ला के सरयू रजक के पुत्र अनिल रजक(40), बिरजू रजक के पुत्र गोपाल रजक (35), बस स्टैंड के स्वर्गीय कृष्णा चंद्रवंशी के पुत्र भोला चंद्रवंशी (35) और बबन पासवान के पुत्र भीष्म पासवान, बाजार परिसर के अनिल चंद्रवंशी और दास मुहल्ला के सुनील दास के अलावा एक और युवक का नाम शामिल है.

पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक

इतना होने के बावजूद पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना है. कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. जानकारी के अनुसार, इलाके में महुआ की शराब बनाने की कई भट्टियां संचालित हो रही हैं, जिसमें कीटनाशक दवा , यूरिया खाद सहित अन्य रासायनिक दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं कच्चे स्प्रिट से नकली अंग्रेजी शराब बना कर होटलों और ढाबों में बेची जा रही है.

क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी

चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश अग्रवाल ने कहा कि मृत युवकों को शराब की लत लग चुकी थी. इलाज के बाद कई ठीक भी हो चुके थे. लेकिन दुबारा शराब पीने के कारण उनका लीवर संक्रमित हो गया और उनकी मौत हो गयी. हालांकि सहिया द्वारा बराबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और जांच भी की जा रही है.

छतरपुर के एसडीपीओ ने कहा

छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने कहा कि अवैध रूप से बिक रही शराब की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अगर शराब के सेवन से युवकों की मौत हो रही है, तो इस बिंदु पर गंभीरता से कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version