भजनों से गूंज उठा श्याम मंदिर
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित व संचालित हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में पाप मोचनी एकादशी पर शुक्रवार को अनुष्ठान हुए.
रांची. साथी हमारा कौन बनेगा, देखु जिधर उधर ही मेरे श्याम का नजारा…जैसे भजनों से श्याम मंदिर गूंज उठा. श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित व संचालित हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में पाप मोचनी एकादशी पर शुक्रवार को अनुष्ठान हुए. प्रभु का फूलों से शृंगार हुआ. खाटू नरेश को नवीन बागा (पोशाक) पहनाकर गुलाब का विशेष रूह लगाया गया. मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि पापमोचनी एकादशी पर विशेष शृंगार के दर्शन के लिए श्रद्धालु आतुर दिखे. रात 9:30 बजे पापमोचनी एकादशी का मुख्य कार्यक्रम शुरू हुआ. श्री श्याम दरबार के बाहर साकेत ढांढनिया व नेहा ढांढनिया ने खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की. बाबा की चौखट पर शीश झुकाकर प्रार्थना की. मंडल के उपमंत्री अनिल नारनौली ने अनुष्ठान करवाया. अन्नपूर्णा सरावगी ने राबड़ी प्रसाद, संजय कुमार, शिखा कुमारी, शौर्य कुमार ने विशेष शृंगार, अभिषेक सरावगी ने पंचमेवा व एक भक्त ने फल प्रसाद की सेवा निवेदित की. इसके बाद मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भजन कीर्तन शुरू हुआ. झरिया के प्रसिद्ध भजन गायक कृष्णा अग्रवाल ने बाबा के दरबार में भजनों की धारा बहायी. श्रवण ढांढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, अनुज मोदी, सलज अग्रवाल सोनू, साकेत ढांढनिया, पंकज गाड़ोदिया, अनिल नारनौली, किशन शर्मा, दिनेश अग्रवाल, रोशन खेमका, अरविंद सोमानी, रौनक पोद्दार, अभिषेक सरावगी, निखिल नारनौली, विशाल पोद्दार, राजेश सिंह, संजय सर्राफ, रतन शर्मा, स्नेह पोद्दार ने भजनों का गायन करके बाबा श्याम को रिझाया.