Rims News : मेडिसिन सहित कई वार्ड में रोज नहीं बदला जाता है बेडशीट, प्रभारी नर्स को शोकॉज
रिम्स निदेशक के औचक निरीक्षण में मिली अव्यवस्था, चेतावनी जारी
रांची. रिम्स प्रबंधन की चेतावनी के बावजूद कर्मियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. निदेशक डाॅ राजकुमार और अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने जब रिम्स परिसर का निरीक्षण किया, तो अव्यवस्था दोबारा पकड़ में आयी. किसी वार्ड में रोज बेडशीट नहीं बदलने व आइसीयू में बेडशीट उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत मिली. मेडिसिन बी-वन और जेरियाट्रिक वार्ड में मरीज के परिजनों ने बताया कि बेडशीट रोज नहीं बदला जाता है. वहीं, मेडिसिन आइसीयू में निरीक्षण के दौरान कई मरीजों के बेड पर बेडशीट नहीं मिला. इस अव्यवस्था को देखकर निदेशक नाराज हुए और प्रभारी नर्स को शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया. शोकॉज का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया.
आइसीयू में प्रोटोकॉल व इंफेक्शन कंट्रोल का ध्यान रखने का आदेश
वार्ड में निरीक्षण के दौरान मरीजों के साथ कई परिजन सामान के साथ उपस्थित मिले. वहीं, आइसीयू वार्ड में प्रोटोकॉल और इंफेक्शन कंट्रोल का ध्यान रखने का आदेश भी दिया गया. इसके लिए आइसीयू में सिर्फ एक परिजन की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया. निरीक्षण के दौरान परिसर में कई जगह गंदगी मिली, जिसे लेकर निदेशक ने सफाई एजेंसी मेसर्स अन्नपूर्णा यूटिलिटी सर्विसेस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी और संपदा पदाधिकारी डॉ शिव प्रिय और मेट्रॉन मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है