कल छाया चंद्र ग्रहण, लेकिन नहीं लगेगा सूतक
कल छाया चंद्र ग्रहण, लेकिन नहीं लगेगा सूतक
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/1200x630-1024x538.jpg)
रांची : पांच जून को छाया चंद्र ग्रहण लगेगा. इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. इस कारण मंदिर के पट बंद नहीं होंगे. ग्रहण रात 11:15 बजे से 2:34 बजे तक रहेगा. रात 12:54 बजे सबसे ज्यादा असर दिखायी देगा. इसके बाद छाया चंद्र ग्रहण पांच जुलाई और 30 नवंबर को भी लगेगा.
21 जून को सूर्य ग्रहण, भारत में दृश्य मान होगा 21 जून को कंकनाकृत सूर्य ग्रहण लग रहा है. यह ग्रहण भारत के उत्तरी भाग के कुछ क्षेत्रों में दृश्य मान होगा. अन्य क्षेत्रों में खंड सूर्यग्रहण के रूप में दिखेगा. खंड सूर्य ग्रहण सुबह 9:16 बजे लगेगा. वही कंकनाकृत सूर्य ग्रहण सुबह 10:18 से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा.
वहीं खंड सूर्यग्रहण का मोक्ष दिन के 3:14 बजे होगा. इस ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले लग जायेगा. ज्योतिषियों के अनुसार इस साल लगने वाले ग्रहण अहम हैं. इसके बाद 14 दिसंबर को भी सूर्य ग्रहण लगेगा, लेकिन वह भारत में दृश्यमान नहीं होगा.