Ranchi News : नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर किया यौन शोषण

हजारीबाग का रहनेवाला आरोपी भी है नाबालिग

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:13 AM
an image

रांची. नाबालिग लड़की काे प्रेम जाल में फंसाने के बाद नाबालिग लड़के ने उससे जान-पहचान बढ़ायी. फिर उसका यौन शोषण कर उसका वीडियो बनाया और अब उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है. नाबालिग इन बातों से इतनी आहत थी कि वह जान देने जा रही थी. लेकिन जिस घर में वह काम करती है, वहां के लोगों ने उसे रोका और पुलिस काे सूचना दी. इसके बाद महिला थाना प्रभारी उसे लेकर महिला थाना पहुंची और नाबालिग लड़की का बयान लिया. बताया जाता है कि हजारीबाग के रहने वाले एक नाबालिग लड़के से उसकी जान-पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई. इसके बाद मिलने-जुलने के क्रम में दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे. हजारीबाग का वह लड़का भी रांची में रहकर कहीं काम करता है. जबकि सिमडेगा की रहने वाली नाबालिग लड़की पंडरा के समीप स्थित सर्ड, काजू बगान स्थित एक घर में काम करती है. दोनों ने पहाड़ी मंदिर में शादी भी कर ली थी. इस बीच नाबालिग उसका यौन शोषण करता रहा. इधर, नाबालिग के साथ हुई ज्यादती की जानकारी स्वयंसेवी संस्था के बैजनाथ कुमार को मिली, तो उसने पुलिस के वरीय अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद महिला थाना प्रभारी पिंकी साव सर्ड पहुंची और नाबालिग लड़की को महिला थाना ले आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version