पौधा लगाने से अधिक महत्वपूर्ण है उसका संरक्षण
राची विवि अंतर्गत आइएलएस के एनएसएस के तत्वावधान में गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम विषय पर संगोष्ठी सह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
रांची. राची विवि अंतर्गत आइएलएस के एनएसएस के तत्वावधान में गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम विषय पर संगोष्ठी सह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परिसर में जामुन, नीम, गुलमोहर, तरु लक्ष्मी, अर्जुन आदि के 62 पौधे लगाये गये. मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने कहा कि पेड़ लगाने से अधिक महत्वपूर्ण है, उसका संरक्षण करना. आज वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संकट पर गंभीरता पूर्वक विचार हो रहा है. ऐसे में सभी लोगों को अपनी जरूरत के हिसाब से निश्चित पौधा लगाना चाहिए. कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने वन महोत्सव के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है. भारत युवाओं का देश है एवं जिस दिन सभी युवा पर्यावरण को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने लगेंगे, तो काफी हद तक पर्यावरण को बचाया जा सकेगा. डॉ बीपी सिन्हा ने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग के कारण मानव जीवन संकट में है. हमें इससे बचना है, तो पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें आगे आना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एसएन मिश्रा ने की. संचालन डॉ हैप्पी भाटिया ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ निशिकांत प्रसाद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है