रांची : झारखंड में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां होने जा रही हैं. बीआइटी सिंदरी समेत सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काफी तत्परता दिखायी है. पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए नये अभ्यर्थियों के आवेदन का रास्ता भी खोल दिया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीआइटी सिंदरी सहित सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में 31 मार्च, 2021 तक की रिक्तियों का आकलन कर रोस्टर क्लियरेंस के लिए तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है. रिक्तियों को भरने के लिए पहले जो विज्ञापन जारी किये थे, उसके आधार पर नये आवेदन लेने और आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में छूट से संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है.

नये प्रस्ताव में कहा गया है कि आवश्यक कार्रवाई करने के बाद झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) को नयी अधियाचना का प्रारूप भेजा जायेगा. मुख्यमंत्री ने जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी है, उसके तहत बीआइटी सिंदरी में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए भेजी गयी अधियाचना का कट ऑफ डेट 1 अगस्त, 2020 तय किया गया है. इसी डेट के आधार पर नये अभ्यर्थियों के लिए भी फिर से विज्ञापन निकाला जायेगा.

Also Read: झारखंड : इस गांव के 90 फीसदी युवा हैं साइबर क्रिमिनल, क्या है 50-50 का मामला

जेपीएससी ने इस संबंध में पहले भी एक विज्ञापन जारी किया था. उस समय जिन लोगों ने आवेदन दिये थे, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी. बीआइटी सिंदरी में ही सहायक प्रोफेसर के पद पर बैकलॉग नियुक्ति के लिए भेजी गयी अधियाचना का कट ऑफ डेट भी 1 अगस्त, 2020 करते हुए फिर से विज्ञापन जारी किया जायेगा.

जेपीएससी को 2015 में भेजी गयी थी अधियाचना

बीआइटी सिंदरी में सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए जेपीएससी को नवंबर, 2015 में अधियाचना भेजी गयी थी. इसके अलावा आयोग द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किये हुए भी लगभग दो साल से अधिक हो चुके हैं. ऐसी परिस्थिति में कट ऑफ डेट को बढ़ाकर 1 अगस्त, 2020 करने तथा फिर से विज्ञापन प्रकाशित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

Also Read: अपनी बच्चियों को संभालें! पलामू के होटल में देह व्यापार से जुड़े रैकेट का खुलासा, मैनेजर समेत 7 गिरफ्तार

Posted By : Mithilesh Jha