Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
साहिबगंज : मानव तस्करी के दो आरोपियों के विरुद्ध वारंट जारी होने पर उनको पकड़ने तिलभिट्टा संताली गांव पहुंची रांगा थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने तीर-धनुष, गुलेल, लाठी व ईंट, पत्थर से हमला कर दिया. घटना मंगलवार की देर रात करीब 12:30 बजे की है. ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस किसी तरह मौके से जान बचाकर भागी. वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस की जीप को रात भर अपने कब्जे में रखा और गांव के बाहर देर रात तक पहरा देकर पुलिस को अंदर घुसने नहीं दिया.
सुबह एसडीपीओ के नेतृत्व में छह थानों की पुलिस पहुंची :
बुधवार की सुबह बरहरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा, पतना अंचलाधिकारी अधिकारी सुमन कुमार सौरभ, बरहरवा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के अलावा बरहेट इंस्पेक्टर, बरहरवा थाना, कोटालपोखर थाना, बरहेट थाना, रांगा थाना, तीनपहाड़ थाना व जिला से अतिरिक्त पुलिस बल तिलभिट्टा गांव पहुंची. तब सभी ग्रामीण गांव से फरार हो गये. पुलिस जीप लेकर थाने आयी. ग्रामीणों ने पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया है. ग्रामीणों ने मानव तस्करी कांड संख्या 110/19 के आरोपी सावित्री कर्मकार एवं कांड संख्या 76/19 के आरोपी घीसू सोरेन को भगा दिया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ :
बरहरवा एसडीओपी पीके मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा रांगा थाना पुलिस पर किये गये हमले में पुलिस जवानों को हल्की चोट लगी है. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस पर हमला करने के बाद आरोपी को छुड़ा ले जाने के मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध रांगा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Posted By : Sameer Oraon