Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची
. लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में सोमवार को अचीवर्स और केडी गिरी सीए ने अपने-अपने मैच जीत लिये. प्रभात तारा ग्राउंड में खेले गये रोमांचक मुकाबले में अचीवर्स ने साईं धुर्वा ए को सात रन से हराया. ईईएफ टाटीसिलवे में हुए दूसरे मुकाबले में केडी गिरी सीए ने गोस्वामी सीए को 93 रन से पराजित किया. केडी गिरी सीए की जीत में सूरज कुमार का ऑलराउंड प्रदर्शन रहा. उन्होंने 100 रन की शतकीय पारी खेली और 25 रन देकर तीन विकेट भी लिये.अचीवर्स :
183 रन (सोमय कुमार 46, पवन कुमार 22, अविनाश कुमार 19, अनुकृष्ण 28/3, उज्जवल तिवारी 19/2, पुकार राज 29/2).साईं धुर्वा ‘ए’ :
176 रन (मनोरंजन कुमार 37, ऋतुराज 37, अमर प्रकाश 26, अनुकृष्ण 23, किसलय सिंह 21/2, श्याम नारायण 27/2).केडी गिरी सीए :
7/257 रन (सूरज कुमार 100, सक्षम राज 58, संतोष कुमार 41, शौर्य स्कंद 63/3, आलोक कुमार 46/2).गोस्वामी सीए :
8/164 रन (सुमित कुमार 57*, लालेश्वर महतो 23*, आकाश मुंडा 15/4, सूरज कुमार 25/3).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है