Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Ranchi Weather: झारखंड की राजधानी रांची में ठंड हाड़ कंपाने लगी है. कांके का तापमान 2.4 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, तो नामकुम का 2.5 डिग्री सेंटीग्रेड. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने रविवार को यह जानकारी दी.
रांची का न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट
मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड के अधिकतर जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी रांची के न्यूनतम तापमान में रविवार को 1.6 डिग्री सेंटीग्रेड को गिरावट दर्ज की गई. यहां के 4 मौसम केंद्रों में अलग-अलग न्यूनतम तापमान रहा.
टाटीसिल्वे और हिनू का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेंटीग्रेड
मौसम केंद्र के मुताबिक, कांके में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. नामकुम में यह कांके से मामूली अधिक 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा. रांची के टाटीसिल्वे और हिनू में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
रांची का अधिकतम पारा 0.6 डिग्री सेंटीग्रेड घटकर 22.6 डिग्री हुआ
रविवार को रांची का उच्चतम तापमान 0.6 डिग्री सेंटीग्रेड घटकर 22.6 डिग्री सेंटीग्रेह हो गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है. यहां का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेंटीग्रेड घटकर 7.6 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य तापमान से 2.8 डिग्री सेंटीग्रेड कम है.
Also Read
Jharkhand Weather: झारखंड में गढ़वा सबसे सर्द जगह, जानें कितना रहा तापमान