Ranchi University Youth Festival: रांची-रांची विश्‍वविद्यालय में इंटर कॉलेज युवा महोत्‍सव ‘रीझ-रंग’ का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को युवा कलाकारों ने अपनी कला दिखायी. मोरहाबादी के बेसिक साइंस परिसर में 10 इवेंट आयोजित हुए. रांची विश्‍वविद्यालय के पीजी विभागों समेत अन्‍य कॉलेजों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. युवा महोत्सव का समापन रविवार को होगा और विजयी प्रतिभागी सम्मानित किए जाएंगे.

डिबेट समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन


युवा महोत्‍सव के दूसरे दिन डिबेट, काव्‍यपाठ, ऑन द स्‍पॉट पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, क्‍ले मॉडलिंग, इंस्‍टालेशन के साथ थियेटर इवेंट में वन एक्‍ट प्‍ले, स्किट्स, माइम एवं मिमिक्री प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. डिबेट का आयोजन पीजी बॉटनी विभाग के धन्वंतरी हॉल में किया गया. इसमें रांची विश्वविद्यालय के पीजी समेत विभिन्‍न कॉलेजों से आए 28 छात्रों ने भाग लिया.

ऑन द स्‍पॉट पेंटिंग और कोलाज मेकिंग इवेंट में शामिल हुए प्रतिभागी


फिजिक्‍स एवं केमिस्‍ट्री विभागों में ऑन द स्‍पॉट पेंटिंग और कोलाज मेकिंग इवेंट हुए. कोलाज मेकिंग में जहां 11 छात्र-छात्राओं ने, वहीं ऑन द स्‍पॉट पेंटिंग में 12 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इंस्‍टॉलेशन इवेंट में 20 विद्यार्थियों ने हिस्‍सा लिया. थियेटर इवेंट की चारों प्रतियोगिताओं ( वन एक्‍ट प्‍ले में 12, स्किट्स में 16, मिमिक्री में 04 और माइम में 12 प्रतिभागी) का आयोजन रांची के आर्यभट्ट सभागार में हुआ. इसमें छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़िए

रविवार को होगा कार्यक्रम का समापन

तीन दिनों तक चलने वाले इंटर कॉलेज युवा महोत्‍सव रीझ-रंग का रविवार को समापन हो जाएगा. इस दिन सभी इवेंट्स के विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी. समापन और पुरस्‍कार वितरण कार्यक्रम आर्यभट्ट सभागार में होगा. रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्‍हा अपनी टीम के साथ सभी प्रतिभागियों एवं इस आयोजन को संपन्‍न कराने वाली कमिटी के सदस्‍यों को सम्‍मानित करेंगे.

Also Read: Ranchi University: रांची विश्‍वविद्यालय में इंटर कॉलेज युवा महोत्‍सव रीझ-रंग का रंगारंग आगाज, शानदार गीत-नृत्य से छात्रों ने मोहा मन