Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : रांची विवि. आज से आठ दिवसीय ऑनलाइन कोर्स रांची. रांची विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र द्वारा आठ दिवसीय ऑनलाइन कोर्स 24 से 31 अगस्त तक चलाया जायेगा़ एचआरडीसी निदेशक डॉ ज्योति कुमार ने बताया कि कोविड-19 के कारण यूजीसी ने प्राध्यापकों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन एवं रिफ्रेशर कोर्स चलाने का निर्देश दिया है़
पहले दिन एक वेबिनार होगा़ इसके मुख्य संरक्षक रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय और संरक्षक प्रति कुलपति डॉ कामिनी कुमार होंगे. की-नोट आइआइटी कानपुर के डॉ मनोज कुमार हरबोला, डॉ पीएस मंजुला और डॉ रितेश कुमार होंगे. इस कोर्स में 39 प्राध्यापक शामिल होंगे़
posted by : sameer oraon