Road accident in Hazaribagh : हजारीबाग में हुई सड़क दुर्घटना में रांची निवासी डॉ राजेश की मौत

हजारीबाग के सिंघानी ओवरब्रिज के पास गुरुवार की रात ट्रेलर और कार में टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में कार सवार रांची के धुर्वा बस स्टैंड निवासी डॉ राजेश कुमार (37 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल डॉ राजेश को पुलिस ने हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 12:33 AM

हजारीबाग. हजारीबाग के सिंघानी ओवरब्रिज के पास गुरुवार की रात ट्रेलर और कार में टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में कार सवार रांची के धुर्वा बस स्टैंड निवासी डॉ राजेश कुमार (37 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल डॉ राजेश को पुलिस ने हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी.

बीमार पिता को देख कर पटना लौट रहे थे राजेश

परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी. उनका शव अस्पताल की मॉचर्री में रखा गया है. जानकारी के अनुसार, डॉ राजेश पटना के मेदांता अस्पताल में क्रिटिकल केयर के इंचार्ज थे. उनके चचेरे भाई रांची के जसलोक अस्पताल के संचालक डॉ जितेंद्र ने बताया कि डॉ राजेश के पिता डॉ भोला प्रसाद का ब्रेन हेमरेज का इलाज रांची के ही सिटी ट्रस्ट अस्पताल में चल रहा है. पिता से मिलकर वह पटना लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version