Ranchi News: सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. चंपाई सोरेन शुक्रवार (31 मई) को सुबह झारखंड के पूर्व सीएम से मिलने के लिए पहुंचे.

Ranchi News: दिल्ली जाने से पहले होटवार जेल पहुंचे चंपाई सोरेन

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा के लिए चंपाई सोरेन ने हेमंत सोरेन से जेल में मुलाकात की. लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बीच शनिवार (1 जून) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बने महागठबंधन I.N.D.IA. की बैठक बुलाई गई है. बैठक में भाग लेने के लिए चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी दिल्ली जाएंगी.

I.N.D.IA. का दावा- दिल्ली में बन रही है हमारी सरकार

I.N.D.IA. के नेता दावा कर रहे हैं कि इस बार केंद्र में उसकी ही सरकार बनने जा रही है. गठबंधन के नेता यह भी दावा कर रहे हैं कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर उसके उम्मीदवार जीत रहे हैं. इस गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अलावा कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामदल शामिल हैं.

झारखंड में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 7 सीट पर लड़ा लोकसभा चुनाव

गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को झारखंड में सबसे ज्यादा 7 सीटें मिलीं. झामुमो ने 5 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, तो राष्ट्रीय जनता दल और भाकपा (माले) (लिबरेशन) के एक-एक उम्मीदवर चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड की 14 सीटों पर 4 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. 3 चरणों में 11 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. दुमका, राजमहल और गोड्डा लोकसभा सीट पर 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होना है.

इसे भी पढ़ें

भाजपा सरकार ने झारखंड के बेटा हेमंत सोरेन को नहीं, आदिवासियों के स्वाभिमान को जेल में डाला है : कल्पना सोरेन

शिबू 2.O के लुक में दिखे हेमंत सोरेन, गिरफ्तारी के तीन महीने बाद जेल से निकले

जेल में बंद हेमंत सोरेन का सीएम चंपाई सोरेन को संदेश, इन कार्यकर्ताओं को ही दें लोकसभा का टिकट

होटवार जेल में सामान्य कैदी की तरह रह रहे हैं पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी पहुंची मिलने