20 साल बाद कल से शुरू होगी हॉकी रांची लीग
रांची के हॉकी खिलाड़ियों समेत हॉकी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. यहां 20 साल बाद एक बार फिर से हॉकी रांची लीग शुरू होनेवाली है. इस लीग से उभरते खिलाड़ियों को अपना कौशल निखारने का मौका मिलेगा.
रांची के हॉकी खिलाड़ियों समेत हॉकी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. यहां 20 साल बाद एक बार फिर से हॉकी रांची लीग शुरू होनेवाली है. इस लीग से उभरते खिलाड़ियों को अपना कौशल निखारने का मौका मिलेगा. शनिवार 20 अप्रैल से मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में लीग शुरू होगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. लीग में कुल 18 टीमें भाग ले रही हैं. इनमें पुरुषों की 12 और महिलाओं की छह टीमें शामिल हैं. इसके लिए हॉकी रांची की ओर से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. पुरुषों की टीम को दो अलग-अलग पूल में रखा गया है. लीग का पहला चरण 26 अप्रैल तक चलेगा. इसके बाद 30 अप्रैल से पहली राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग रांची में होगी, जो 10 मई तक चलेगी. इस टूर्नामेंट के बाद हॉकी रांची लीग का दूसरा चरण शुरू होगा. हालांकि दूसरे चरण की तिथियों की घोषणा नौ मई के बाद की जायेगी. प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे. शनिवार को दोपहर दो बजे से पुरुष वर्ग के पहले मैच में बापू क्लब व रेलवे की टीम आमने-सामने होगी. वहीं, शाम चार बजे से महिला वर्ग के मुकाबले में सुपर क्वीन वीमेन क्लब का सामना साइ रांची से होगा.ये टीमें लेंगी हिस्सा पुरुष वर्गपूल ए : बापू क्लब, फगुआ इलेवन, इंडोर हॉकी, एजी झारखंड, प्रभात तारा स्कूल धुर्वा व रेलवे.
पूल बी : एनटीएचए जमशेदपुर, हॉकी गुमला, झारखंड इलेवन, हुलहुंडू ब्रदर्स, सिनी खूंटी व जादुर अखाड़ा खूंटी.महिला वर्ग : सुपर क्वीन वीमेन क्लब, हॉकी गुमला, सीएम स्कूल एक्सीलेंस बरियातू, सिनी खूंटी, न्यू राइजिंग स्टार हुलहुंडू और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साइ) रांची की टीमें भाग ले रही हैं.