फिक्स डिपोजिट व म्यूचुअल फंड में निवेश के नाम पर बैंककर्मी ने की ठगी, केस दर्ज
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार बैंककर्मी अविनाश कुमार ने धोखे में रखकर पांच लाख रुपये का लोन निकलवा लिया. लेकिन कोरोना की वजह से महिला की बेटी की शादी की तिथि आगे बढ़ गयी.

रांची: बैंक में फिक्स डिपोजिट और म्यूचुअल फंड में निवेश के नाम पर बैंककर्मी अविनाश कुमार द्वारा लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में ठगी की शिकार तमाड़ की पुंडीदिरी निवासी महिला रूपो देवी की शिकायत पर अविनाश कुमार के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज हुआ है. पुलिस के अनुसार महिला ने जानकारी दी है कि उनका बैंक एकाउंट रातू रोड स्थित एक्सिस बैंक में है. बैंककर्मी अविनाश कुमार ने 26 अप्रैल 2021 को महिला के पति छोटेलाल मुंडा को फोन कर लोन से संबंधित बातचीत की थी. महिला को अपने बेटी की शादी करनी थी. इसलिए वे तीन लाख लोन लेने के लिए तैयार हो गये.
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार बैंककर्मी अविनाश कुमार ने धोखे में रखकर पांच लाख रुपये का लोन निकलवा लिया. लेकिन कोरोना की वजह से महिला की बेटी की शादी की तिथि आगे बढ़ गयी. इसके बाद अविनाश ने उनसे कहा कि वह एक लाख रुपये एफडी में और डेढ़ लाख रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश कर दे रहा है. जब शिकायतकर्ता महिला को मई 2023 में पैसे की आवश्यकता पड़ी, तब वह बैंक जाकर अविनाश से मिली. लेकिन अविनाश ने महिला से कहा कि पैसा निकालने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होगी.
जब महिला ने नवंबर 2023 में अपने मित्र के सहयोग से बैंक से स्टेटमेंट हासिल किया, तब उसे पता चला कि एफडी की राशि एक जून 2023 को और म्यूचुअल फंड की राशि तीन अगस्त 2021 को निकाली जा चुकी है. महिला का आरोप है कि राशि की निकासी अविनाश कुमार ने की है और अब अविनाश पिछले तीन माह से बैंक भी नहीं आ रहा है. तब जाकर महिला को ठगी का एहसास हुआ. महिला ने घटना की जानकारी 13 मार्च 2024 को सुखदेवनगर पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया.