अरित्रो डे और फैजल खान फाइनल में पहुंचे
बालिका वर्ग में मदर्स इंटरनेशनल स्कूल और फिरायालाल पब्लिक स्कूल की टीमें फाइनल में पहुंच गयी हैं.
जीडी गोयनका रांची जिला इंटर स्कूल टेबल टेनिस
खेल संवाददाता, रांची
जीडी गोयनका रांची जिला इंटर स्कूल टेबल टेनिस चैंपियनशिप गुरुवार को शुरू हुई. जीडी गोयनका बैडमिंटन हॉल में आयोजित चैंपियनशिप के पहले दिन कई इवेंट हुए. बालकों की टीम चैंपियनशिप में सुरेंद्रनाथ पब्लिक स्कूल ने जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल को 3-0 से और मदर्स इंटरनेशनल स्कूल ने जीडी गोयनका स्कूल को 3-0 से हराया. वहीं बालिका वर्ग में मदर्स इंटरनेशनल स्कूल और फिरायालाल पब्लिक स्कूल की टीमें फाइनल में पहुंच गयी हैं. बालिका अंडर-13 आयुवर्ग में मदर्स इंटरनेशनल स्कूल की निधि कुमारी, वाणी मेहता, अंकिता मलिक अौर डीएवी हेहल की आद्या झा ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. बालक अंडर-11 आयुवर्ग में लोयला स्कूल के अरित्रो डे और सुरेंद्रनाथ पब्लिक स्कूल के फैजल खान फाइनल में पहुंच गये हैं.
इससे पहले चैंपियनशिप का उदघाटन जीडी गोयनका स्कूल के वाइस चेयरमैन अमन सिंह और प्रिंसिपल डॉ सुनील कुमार ने किया. मौके पर टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव समरजीत सिंह, चीफ रेफरी सोमिर चक्रवर्ती समेत अन्य मौजूद थे. चैंपियनशिप में आठ टीमों के 70 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है