Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के चांडिल मैदान के पास अपराधियों ने रिम्स कर्मी कृष्णा कुमार मल्लिक को कंधे के नीचे में गोली मार दी. घटना गुरुवार देर 11:30 बजे की है. वह डॉक्टर कॉलोनी मैरेज हॉल के पीछे देशवाली टोला का रहनेवाला है. घटना को लेकर उसके बयान पर शुक्रवार को बरियातू पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. कृष्णा मल्लिक ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की शाम ड्यूटी खत्म कर विकास गोलचक्कर के समीप नेवरी निवासी अपने दोस्त आशीष के साथ टोल टैक्स के पास स्थित एक होटल में गया था.
वहां से वह आशीष के साथ रात 10:30 बजे स्कॉर्पियो से वापस रिम्स पहुंचा. यहां से वह अपनी बुलेट लेकर घर जा रहा था. वह जैसे ही रिम्स मैरेज हॉल के पीछे पहुंचा, सड़क के किनारे खड़े युवक ने उस पर फायरिंग कर दी. बुलेट चलाने के दौरान महसूस हुआ कि उसकी पीठ में चोट लग गयी है. घर पहुंचने के बाद उसने अपने बेटे से चोट देखने को कहा. जख्म देखने के बाद बेटे ने बताया कि आपको गोली लगी है. कपड़ा खोलकर देखने पर उसे पता चला कि गोली शरीर के आर-पार हो गयी है. कृष्णा कुमार मल्लिक ने पुलिस को गोली मारनेवाले का पूरा हुलिया बता दिया है. इस आधार पर पुलिस घटनास्थल के आसपास के रहनेवालों से सत्यापन कर रही है.
Also Read: झारखंड के 4 जिलों में सबसे अधिक होता है अपराध, राजधानी रांची सबसे आगे