Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Ranchi Crime: रांची-रातू थाना क्षेत्र के संडे मार्केट निवासी बिल्डर भीम प्रसाद से श्रीवास्तव गिरोह के नाम पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर परिवार सहित हत्या की धमकी दी गयी है. घटना को लेकर बिल्डर ने रातू थाने में एक मोबाइल नंबर धारक अपराधी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिवार समेत जान मारने की धमकी
बिल्डर भीम प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि वे बीपीसी इंफ्रा प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. उनका कार्यालय रांची के रातू रोड स्थित एक मॉल में है. बुधवार की दोपहर करीब 12.37 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करनेवाले ने अपने आपको श्रीवास्तव गिरोह का अमरेंद्र तिवारी बताते हुए पांच करोड़ रंगदारी देने की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी. बिल्डर के अनुसार, जब उन्होंने पैसा देने में असमर्थता जतायी, तब फोन करनेवाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी और कहा कि आपके बारे में मुझे सब पता है.
धमकी देनेवाले शख्स ने बिल्डर से क्या कहा?
धमकी देनेवाले शख्स ने बिल्डर से कहा कि आपका सिमडेगा में करोड़ों का काम चल रहा है. अन्य जिलों में भी काम चल रहा है. ओडिशा में भी मंदिर का निर्माण करा रहे हो. जब बिल्डर ने इस बात से इनकार किया, तब उसने गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारे पूरे परिवार पर नजर है. तुम्हारा बेटा गाड़ी से कब आता-जाता है. परिवार के लोग कहां रहते हैं, क्या करते हैं. सब पता है. तुम्हारे तीन पुत्र हैं. एक पुत्र बाहर पढ़ता है ओर दो पुत्र तुम्हारे ऑफिस में काम करते हैं. इस घटना के बाद से बिल्डर और उनके परिवार के सदस्य डरे हुए हैं.