Ranchi news : झारखंड में ठंड का कहर जारी, कई जिलों का पारा 10 डिग्री से नीचे
नौ डिग्री सेसि रहा राजधानी का न्यूनतम तापमान. पहाड़ों से आनेवाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है. 20 दिसंबर को मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है.
रांची. झारखंड में ठंड का कहर जारी है. राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेसि से नीचे चला गया गया है. राजधानी का न्यूनतम तापमान मंगलवार को नौ डिग्री सेसि रहा. पहाड़ों से आनेवाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है. 20 दिसंबर को मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है. तमिलनाडु के करीब एक निम्न दबाव बन रहा है. इसका आंशिक असर झारखंड में पड़ सकता है. इससे कोल्हान और उसके आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी सहित अन्य जिलों में बादल रह सकता है. हल्की बारिश भी हो सकती है. मंगलवार को शहरी इलाकों में सबसे अधिक ठंडा गुमला जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया.
2.5 डिग्री सेसि रहा कांके का तापमान
मंगलवार को कांके का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. मौसम केंद्र के अनुसार यहां का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेसि रहा. नामकुम का न्यूनतम तापमान पांच तथा टाटीसिलवे का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेसि रहा. राजधानी के शहरी क्षेत्र का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेसि के आसपास रहा. बादल और बारिश के कारण राजधानी का न्यूनतम तापमान 20 और 21 दिसंबर को 11 से 12 डिग्री सेसि के आसपास रहने का अनुमान है.बोले अधिकारी
हिमालय से ठंडी हवा आ रही है. बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बना है. इस कारण ठंड से थोड़ी राहत है. 19 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. 20 दिसंबर को कोल्हान के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. न्यूनतम पारा दो से चार डिग्री सेसि तक बढ़ सकता है. 21 दिसंबर से सुबह में कोहरा हो सकता है.-अभिषेक आनंद, प्रभारी, मौसम केंद्रB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है