रांची के बच्चे, बुजुर्ग और कामगार ने बताया- क्या हैं गणतंत्र दिवस के मायने?
उनसे जानना चाहा कि उनके लिए गणतंत्र दिवस के मायने क्या हैं. सभी ने अपने-अपने तरीके से बताया कि भारत के संविधान को अंगीकार किए जाने के 75वें साल में उनके लिए गणतंत्र दिवस के क्या मायने हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/9VcAW_Sy6-Y-SD.jpg)
पूरा देश गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. भारत इस बार 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं. झारखंड के लोग भी इसे ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं. क्या बच्चे, क्या बड़े और क्या बुजुर्ग. हर कोई रिपब्लिक डे को अलग अंदाज में मनाना चाहता है. सबकी अलग-अलग तैयारी है. स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे गणतंत्र दिवस पर नृत्य और गीत की तैयारी कर रहे हैं. व्यापारियों और कामगारों के लिए इस गणतंत्र दिवस के मायने अलग हैं. प्रभात खबर की जाह्नवी ने राजधानी रांची में हर वर्ग के लोगों से बात की. उनसे जानना चाहा कि उनके लिए गणतंत्र दिवस के मायने क्या हैं. सभी ने अपने-अपने तरीके से बताया कि भारत के संविधान को अंगीकार किए जाने के 75वें साल में उनके लिए गणतंत्र दिवस के क्या मायने हैं. आप भी इस वीडियो में देखें, किसने-क्या कहा…