Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न होने के बाद रांची में दिवाली का नजारा रहा. दिन में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया, लोगों ने पटाखे छोड़कर मंदिर के शिलान्यास का जश्न मनाना शुरू कर दिया. शाम को पूरी रांची रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठी. मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया. मंदिरों में महाआरती हुई और लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शायद यह पहला मौका रहा होगा, जब सभी पार्टियों ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर अपनी खुशी का इजहार किया. सामाजिक संगठनों ने भी अपने-अपने स्तर पर खुशियां मनायी.