Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Jharkhand Illegal Mining :रांची प्रशासन ने अवैध बालू उठाव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी ने कई थाना क्षेत्रों में औचक निरिक्षण किया कुल 15 गाड़ी को जब्त किया. इस दौरान बालू लदे 12 गाड़ी और गिट्टी लदी 3 गाड़ियों को भी जब्त किया गया. वाहन मालिकों, ड्राइवरों और इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कारवाई की जा रही है.
लगातार मिल रहे थे अवैध बालू उठाव की शिकायतें
जानकारी के मुताबिक रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री को लगातार अवैध बालू उठाव को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद रांची के जिला खनन पदाधिकारी और माइनिंग इंस्पेक्टर ने रात से ही औचक निरीक्षण करते हुए मेसरा थाना, दलादली टीओपी, टूपुदाना, बेड़ो, लापुंग थाना अंतर्गत कुल 15 गाड़ी पकड़ी.
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रहा प्रशासन
प्रशासन ने 5 थानों में कुल 45 आरोपियों के खिलाफ F.I.R. दर्ज किया है और कार्रवाई कर रही है. इसमें विभिन्न धाराओं के तहत गाड़ी मालिकों, ड्राइवरों और घटना में सम्मलित अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है. वहीं इस मामले में रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि अवैध बालू उठाव रोकने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद है.
Also Read: झारखंड के बेटे की मलेशिया में गई जान, परिजनों ने सीएम हेमंत सोरेन से शव वापस लाने की लगाई गुहार
Also Read: सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 % आरक्षण, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का बड़ा ऐलान
Also Read: महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि का बेसब्री से इंतजार, जानें कब आएंगे पैसे