Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Table of Contents
Ramdas Soren Oath News: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने झारखंड के मंत्री के रूप में शुक्रवार को शपथ ली. राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद एवं गपोनीयता की शपथ दिलायी. रामदास सोरेन को चंपाई सोरेन की जगह झारखंड सरकार का मंत्री नियुक्त किया गया है.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए झामुमो के सहयोगी दलों के नेता
राजभवन में आयोजित समारोह में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोगी दलों कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी शामिल हुए. झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने रामदास सोरेन को मंत्री नियुक्त किये जाने का पत्र पढ़ा. इसके बाद राज्यपाल ने रामदास सोरेन को हेमंत सोरेन की कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई.
चंपाई सोरेन की जगह मंत्री बनाए गए हैं रामदास सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन कैबिनेट में जल संसाधन विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री चंपाई सोरेन ने 29 अगस्त को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. राज्यपाल ने रात में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. झारखंड सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना रात में ही जारी कर दी गई. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि चंपाई सोरेन 29 अगस्त 2024 के प्रभाव से राज्य के मंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं रहे.
शपथ ग्रहण समारोह में ये लोग हुए शामिल
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश कुमार ठाकुर, हफिजुल हसन, दीपक बिरुआ, दीपिका पांडेय सिंह, विधायक सविता महतो, निरल पूर्ति, दशरथ गागराई, समीर मोहंती, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सुखराम उरांव, कल्पना सोरेन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
हेमंत सोरेन सरकार में किसे बनाया गया मंत्री
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में एक नए मंत्री को शामिल किया गया है. इनका नाम है रामदास सोरेन. उन्हें चंपाई सोरेन की जगह मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
रामदास सोरेन किस क्षेत्र से आते हैं
हेमंत सोरेन कैबिनेट के सबसे नए मंत्री रामदास सोरेन कोल्हान प्रमंडल से आते हैं. वह घाटशिला विधानसभा सीट से विधायक हैं. चंपाई सोरेन के बेहद करीबी माने जाते हैं.
रामदास सोरेन का राजनीतिक इतिहास
रामदास सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ 1980 में राजनीति की शुरुआत की. चंपाई सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ मिलकर झारखंड अलग राज्य के लिए आंदोलन किया. 2009 में पहली बार घाटशिला से झामुमो के विधायक चुने गए. 2014 में हारे और 2019 में फिर से घाटशिला के विधायक बने. अब हेमंत सोरेन की कैबिनेट में मंत्री बने हैं.
Also Read
मंईयां योजना का सबसे अधिक लाभ कोल्हान की महिलाओं को मिले, बोली रामदास सोरेन की पत्नी
Jharkhand Politics: कौन हैं रामदास सोरेन? चंपाई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन कैबिनेट में बनेंगे मंत्री
चंपाई सोरेन का इस्तीफा राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया मंजूर, अब ये विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ