Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : झारखंड में मार्च महीने में हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, तो लोगों के कच्चे मकान भी टूट गये हैं. वसंत पंचमी और होली बीत जाने के बावजूद मौसम सर्द है. तेज हवाओं के साथ लगभग हर दिन पूरे झारखंड में बारिश हो रही है. ओलावृष्टि ने फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है. नदियां उफान पर हैं. चतरा जिला के टंडवा प्रखंड में गेरुआ नदी पर बना पुल टूट गया है, तो हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में नदी पर बन रहे पुल का शटरिंग बह गया. है.