Raghubar Das News: ओडिशा के निवर्तमान राज्यपाल रघुवर दास गुरुवार (26 दिसंबर) को झारखंड पहुंचेंगे. वह दोपहर करीब 3:00 बजे विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद अब सक्रिय राजनीति में लौट रहे हैं. वह शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ले सकते हैं. इसके बाद वह पार्टी के आला नेताओं से मिलने दिल्ली जायेंगे. आने वाले दिनों में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व श्री दास को संगठन में बड़ी जवाबदेही दे सकता है.

18 अक्टूबर 2023 को ओडिशा के राज्यपाल बने थे रघुवर दास

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को मिजोरम के मौजूदा राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया. राष्ट्रपति ने ओडिशा के राज्यपाल पद से रघुवर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. रघुवर दास को 18 अक्टूबर 2023 को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.

  • बोले रघुवर दास : भविष्य में मेरी भूमिका पर भाजपा करेगी फैसला
  • पुरी के जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, 26 को राजभवन से लेंगे विदाई

बूथ अध्यक्ष से शुरू किया सफर, मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी बने

बुधवार को रघुवर दास ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. ओडिशा में गणमान्य लोगों से मिले. गुरुवार को वह राजभवन से विदाई लेंगे. रघुवर दास ने पुरी में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘मैं एक मजदूर परिवार से आता हूं. 1980 में भाजपा की सदस्यता ली थी. मैंने बूथ स्तरीय समिति के अध्यक्ष से लेकर मंडल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है. मुझे झारखंड के लोगों की सेवा करने का भी अवसर मिला. इसलिए, हमारी पार्टी मेरी भविष्य की भूमिका के बारे में फैसला करेगी.’

रघुवर दास से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

ओडिशा में गरीबों के विकास के लिए काम कर रही ‘डबल इंजन’ की सरकार

रघुवर दास ने कहा कि ओडिशा में उनका अनुभव सुखद रहा. यह उनके लिए यादगार रहेगा. ओडिया लोगों के जुनून को सलाम करते हुए उन्होंने उम्मीद जतायी कि वर्ष 2036 में जब राज्य अपने गठन के 100 साल पूरे करेगा, तब ओडिशा एक विकसित राज्य बन जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ओडिशा में ‘डबल इंजन’ की सरकार गरीबों के विकास के लिए काम कर रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

44 वर्षों में दूसरी बार लेंगे भाजपा की सदस्यता

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 44 वर्षों में दूसरी बार पार्टी की सदस्यता लेंगे. पहली बार उन्होंने 1980 में पार्टी की सदस्यता ली थी. पार्टी के सबसे प्राथमिक स्तर बूथ से लेकर प्रदेश अध्यक्ष पद तक पहुंचे. केंद्रीय टीम में उपाध्यक्ष रहे. राज्य में भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्री का दायित्व निभाया. ओडिशा के राज्यपाल बनाये जाने के बाद लगभग 14 महीने सक्रिय राजनीति से दूर रहे. पिछले 44 वर्षों में कभी दूसरी पार्टी की ओर नहीं देखा. पार्टी लाइन कभी नहीं छोड़ी.

इसे भी पढ़ें

अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया झारखंड, संताली भाषा को दिलाई संवैधानिक मान्यता

बाबानगरी देवघर का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन सबसे कम, जानें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम