Ranchi News : तीन दिन से डाउन है सर्वर, चालान जमा करने को लेकर बढ़ी परेशानी
Ranchi News : तीन दिनों से सर्वर डाउन रहने के कारण लोगों को ऑनलाइन चालान जमा करने में परेशानी हो रही है.
रांची. तीन दिनों से सर्वर डाउन रहने के कारण लोगों को ऑनलाइन चालान जमा करने में परेशानी हो रही है. यहां बताते चलें कि ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले, खास कर बिना हेलमेट के चलनेवाले दोपहिया वाहन चालकों को चालान भेज रही है. चालान मैसेज के रूप में दोपहिया वाहन मालिकों को उनके मोबाइल पर भेजा जा रहा है. जिनका भी चालान आ रहा है, वह जुर्माना भर भी रहे हैं. कई लोग चालान ऑनलाइन भरना चाहते हैं, लेकिन ऑनलाइन चालान जमा करने के लिए जो लिंक मोबाइल पर आता है, वह काम नहीं कर रहा है.
दो काउंटर बनाने पर भी राहत नहीं
इधर सर्वर तीन दिनों से डाउन रह रहा है. इस कारण चालान जमा करने के लिए लोगों को ट्रैफिक ऑफिस काउंटर पर जाना पड़ रहा है. इससे ट्रैफिक ऑफिस में भीड़ लग जा रही है. इसके लिए दो काउंटर बनाये गये हैं, लेकिन फिर भी राहत नहीं मिल रही है. चालान जमा करने आये लोगों ने कहा कि सर्वर डाउन होने से हमें काफी परेशानी हो रही है. अगर ऑनलाइन चालान जमा होता, तो समय और परेशानी से बच जाते.
काउंटर के सामने पार्किंग करने से हो रही
दिक्कत
चालान जमा करने के लिए रोज लोगों की भीड़ लग रही है. काउंटर के पास ट्रैफिक ऑफिस और सीआइडी ट्रेनिंग स्कूल के कर्मियों की बाइक, स्कूटी तथा काउंटर से सटा कर चार पहिया पार्क किये जाने से लोगों को लाइन में खड़ा होने में भी परेशानी हो रही है. खास कर महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है. उसके साथ वहां एक स्लाइडर बैरियर भी रखा हुआ है. जिससे लाइन में खड़े होने में दिक्कत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है